Talks With Students
What Is Education?I suppose most of you understand English, although it does not matter if you do not, as your teachers and your elders understand it. शिक्षा क्या है?मैं यह मान कर चल रहा हूं कि आपमें से अधिकांश अंग्रेजी समझ लेते होंगे | और यदि कुछ नहीं समझ पाते हों तो भी कोई हर्ज नहीं क्योंकि यहाँ उपस्थित आपके शिक्षकगण एवं अन्य बड़े लोग अंग्रेजी समझते हैं | Question: What is intelligence?Krishnamurti: What do you think is intelligence? Not what the dictionary says, not what your teacher or your books have said—leave all that aside and think and try to find out what is intelligence. प्रज्ञा क्या है?कृष्णमूर्ति : आप क्या सोचते हैं, प्रज्ञा क्या है? वह नहीं जो शब्दकोश में लिखा है, वह नहीं जो आपके शिक्षकों या पुस्तकों ने कहा है – उन्हें एक तरफ छोड़ दीजिए और विचार कीजिये कि प्रज्ञा क्या है | FearI would like to talk this morning on a topic which may be rather difficult, but we will try and make it as simple and direct as possible. भयआज की सुबह में एक ऐसी चर्चा करना चाहूंगा जो हो सकता है थोड़ी कठिन जान पड़े पर हम उसे समझने की कोशिश करेंगे, यथासंभव सरल रूप में और स्पष्टतापूर्वक | Question: What is sorrow?Krishnamurti: A boy of ten asks what is sorrow! Do you know anything of sorrow? Do not bother who is asking. But a little boy asking what is sorrow is a sad thing, is it not, it is a very terrible thing. Why should he know sorrow? प्रश्न : दुःख क्या है?कृष्णमूर्ति : दस वर्ष का एक बालक पूछता है कि दुःख क्या है! क्या आपको दुःख के बारे में कुछ पता है? इसका महत्त्व नहीं है कि प्रश्न किसके द्वारा पूछा जा रहा है | परंतु एक छोटे से बच्चे द्वारा यह प्रश्न किया जाना कि दुःख क्या है खेद की बात है, है कि नहीं? – यह अत्यंत भयानक बात है | वह दुःख क्यों जाने? Question: Can you tell me how to get rid of fear?Krishnamurti: You want to know how to get rid of fear? Do you know what you are afraid of? Go slowly with me. प्रश्न : क्या आप बताएंगे कि भय से छुटकारा कैसे पाएं?कृष्णमूर्ति : आप यह जानना चाहते हैं कि भय से छुटकारा कैसे हो? क्या आप जानते हैं कि आप किस चीज़ से डरते हैं? धीरे-धीरे मेरे साथ आगे बढ़िए | |